बुलंदशहर : श्रीश्याम मित्र मंडल बुलंदशहर ने बीकेडीए उपाध्याय को निम्न मागो के लेकर एक ज्ञापन दिया था जिसमें कई मांगे रखी गई डीएवी फ्लाईओवर के नीचे रमन इंजीनियर अनिल गर्ग के आवास के पास आवास विकास दम रोड से ज्ञान लोक कॉलोनी की टंकी के पास व मानसरोवर कॉलोनी के प्रथम पार्क से एसके सिंह के मकान के पास जिसमें अवगत कराया की उ उक्त ज्ञापन की एक प्रतिलिपि उक्त दिनांक को ही सादर प्रेषित की गई थी लेकिन मांगों का यह पत्र लिखते समय कोई कार्रवाई नहीं हुई श्री श्याम मित्र मंडल एडीएम फाइनेंस प्रेषित किया पूर्व विधायक गंगाराम के आवास राधा नगर बंद से बाईपास तक संपर्क मार्ग जो झज्जर अवस्था में है उसका निर्माण व एल ई डी 90 वाटर की लाइट की उचित व्यवस्था की जाए महाराजा अग्रसेन पार्क कली नदी से लेकर भूतेश्वर मंदिर तक का जो रास्ता जाता है इसका पूर्ण निर्माण कराया जाए मांगों का पूर्ण निर्माण सन 2016 में विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्याय ने अवस्थापना निधि के अंतर्गत कराया था मांगों पर ना तो कोई पेज क हुआ नहीं निर्माण मुकेश अग्रवाल सोनू गुप्ता डालचंद रामकिशोर शर्मा तमाम लोग मौजूद रहे
श्रीश्याम मित्र मंडल बुलंदशहर ने को ज्ञापन सोपा
