बुलंदशहर में आज राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर देश के प्रथम गृहमंत्री लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज प्रधान ने विस्तार से सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा देश की अखंडता और एकता के लिए किए गए प्रयासों और कार्यों की सराहना की। प्रोफेसर भीष्म सिंह ने बताया कि उनको लोहपुरुष की उपाधि क्यों दी गई।राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आज समापन किया गया जनपद बुलंदशहर मै सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती से हुई और समापन आज 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ। जनपद मै सक्रिय सदस्यता अभियान की बेहद कामयाबी के लिए जिलाध्यक्ष पंकज प्रधान ने कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामना दी।इस अवसर पर प्रोफेसर भीष्म सिंह राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसनल मंच,अरुण चौधरी प्रदेश महासचिव,रईस अब्बासी जिला महासचिव, डॉ उत्तम चौधरी जिला महासचिव, डॉ मांगेराम खटीक जिला पंचायत सदस्य,फुरकान अली ,दुष्यंत कुमार जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, राजकुमार गौतम जिला उपाध्यक्ष,रोहित रावत विधान सभा अध्यक्ष,भूपेंद्र चौधरी जिला सचिव,मुकेश शर्मा प्रधान,जितेंद्र जाटव,अंकुश डागर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई
