बुलंदशहर : में दीपावली के बाद बढ़े मरीजदीपावली के बाद स्किन एलर्जी, खांसी, बुखार, जुकाम और गले में दर्द के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मात्र छाया हॉस्पिटल के Paediatrician डॉ आशीष शर्मा के अनुसार इसका कारण वायु प्रदूषण और मौसम में बदलाव है।उन्होंने सलाह दी कि इन दिनों सुबह मॉर्निंग वॉक से बचें, घर में रहें और गर्म पानी व हल्का पौष्टिक आहार लें ताकि इम्युनिटी बनी रहे।
बदलते मौसम को लेकर बचाव के दिए सुझाव डॉ आशीष शर्मा
