बुलंदशहर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आज जिला कार्यालय “रन फॉर यूनिटी”एवं ‘यूनिटी मार्च’ के सफल आयोजन हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की तथा संचालन अभियान के संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी वसंत त्यागी ने प्रतिभाग किया।बैठक में आगामी सरदार पटेल की डेढ़ सौ की जयंती के अंतर्गत जिलेभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, पदयात्राओं, युवा सहभागिता, स्वच्छता अभियान एवं सांस्कृतिक आयोजनों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी दौड़ एवं पदयात्रा 5 नवंबर से होकर 26 नवम्बर तक चलेगा।डॉ. अरुण सक्सेना ने कहा कि “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अद्भुत नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उसी एकता और अखंडता की भावना को पुनः जीवंत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देना होगा। यह अभियान युवाओं में राष्ट्रीय एकता, गर्व और आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त करेगा।”भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि “जिला संगठन स्तर पर सरदार पटेल की 150 वी जयंती को ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प लिया गया है।उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक मंडल और न्याय पंचायत में पदयात्राएँ, स्वच्छता अभियान, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सरदार पटेल जी के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि युवाओं में एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का प्रयास होगा।”प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी वसंत त्यागी ने कहा कि “सरदार पटेल ने देश को जो एकता और अखंडता की विरासत दी, उसे हमें जन-जन तक पहुँचाना है।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में आगे आना चाहिए। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस राष्ट्रीय अभियान को गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार किया जा सके।”बैठक में अभियान की रणनीति तय करते हुए यह निर्णय लिया गया कि जिलेभर में रन फॉर यूनिटी, स्वच्छता एवं युवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर विधायकगण अनिल शर्मा, देवेंद्र लोधी,सी पी सिंह, लक्ष्मी राज सिंह, पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, विमला सोलंकी, अनीता लोधी ,विजेंद्र खटीक ,क्षेत्रीय सह कोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल नेपाल सिंह अभियान संयोजक भवतोष गुर्जर दिवाकर सिंह, रविन्द्र राजौरा ,अरविंद दीक्षित, अभियान के लोकसभा संयोजक जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, अजय त्यागी , जिला उपाध्यक्ष ऊषा बंसल, नागेंद्र प्रधान,अभिनव वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा , कल्पना वर्मा ,पूजा गुप्ता युवा मोर्चा जिला महामंत्री केपी सिंह, नवीन शर्मा, दिव्यांश त्यागी, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित, सचिन शर्मा संदीप त्यागी ,कृष्णपाल सिंह,राहुल बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर कार्य योजना बैठक संपन्न
