बुलंदशहर : में शनिवार को सदस्य जिला पंचायत संदीप कुमार से सुंदर कश्यप के बीच आहार जहांगीराबाद मार्ग पर गांव सांखनी में हुए इत्तेफाक एक्सीडेंट को लेकर सामाजिक लोगों के साथ पंचायत कर खालोर स्टेडियम पर जहांगीराबाद ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पति व चीनी मिल अनुपशहर के पूर्व अध्यक्ष मनोज प्रधान के साथ-साथ रविंद्र प्रधान अनिवास व सदस्य जिला पंचायत संदीप कुमार, चीनी मिल प्रतिनिधि रहे धर्मपाल सिंह आदि के साथ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने दोनों लोगों की आपस में सामंजस्य बनाते हुए दोनों की गलतफहमी दूर कर तथा एक दूसरे की मदद करते हुए फैसला कराकर समाज में स्वच्छ संदेश देने का काम किया फैसले के बाद ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान ,ज्ञानेंद्र सिंह राघव रविंद्र प्रधान ने सभी से आपस में जाति धर्म पार्टी से ऊपर उठकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करने का आह्वान किया पंचायत में मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान ,रविंद्र प्रधान ,सदस्य जिला पंचायत संदीप कुमार, धर्मपाल सिंह, सुखपाल सिंह दीपू , सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे

Spread the love