बुलंदशहर : में जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बुलंदशहर एवं जिला सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहकारिता बुलंदशहर द्वारा दोषी शाखा प्रबंधक प्रितपाल एवं सचिव बनवारीलाल एव अरविंद कुमार एवं सभापति विजेंद्र सिंह अन्य कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने की संलिप्ता बुलंदशहर जिला सहकारी बैंक एवं समिति चौढेरा छतारी क्षेत्र में संचालित शाखा एवं समिति चौढेरा में पिछले दिनों किसानों को कम जमीन पर नियम से अधिक ऋण देने के मामले में की गई जांच में बैंक मैनेजर एवं सचिव अरविंद कुमार सचिव बनवारी लाल शर्मा सभापति बिजेंद्र सिंह दोषी पाए गये एआर कोऑपरेटिव की ओर से दो सचिवों को चार सीट जारी कर दी गई है वहीं समिति के सभापति को धारा 38 का नोटिस जारी किया गया है अकाउंटेंट को पूर्व में निलंबित किया जा चुका है सहकारी बैंक की शाखा में पिछले दिनों क्षेत्र के करीब 71 ऐसे किसानों को ऋण वितरण किया गया था जिनके पास जमीन कम थी और उन्हें नियम से अधिक ज्यादा ऋण दिया वही यह भी आरोप लगाया गया था की कई किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन नहीं है और उन्हें भी ऋण दे दिया गया इस तरह से लगभग करीब 40 लाख से अधिक का ऋण वितरण किया गया था इस मामले की शिकायत डा0 श्यौदान सिंह संचालक बी पेक्स चौढेरा ने दिनांक 13/5/2024 में की जिसमें जिला सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता बुलंदशहर द्वारा जांच कमेटी गठित की गई जांच कमेटी द्वारा 28/5/ 2024 जांच आख्या के आधार पर शाखा प्रबंधक पीतपाल सिंह सचिव बनवारी लाल शर्मा सभापति बिजेंद्र सिंह आंकिक श्याम सुंदर शर्मा को दोषी ठहराया गया था लेकिन श्याम सुंदर शर्मा को पहले ही निलंबित कर दिया गया था दूसरी जांच कमेटी में अपर जिला सहकारी अधिकारी जालंधर प्रसाद एवं सर्वेश मिश्रा साहयक विकास अधिकारी सहकारिता एवं शाखा प्रबंधक द्वारा जांच आख्या दिनांक 21/9/24 को की गई तों शाखा प्रबंधक प्रीतपाल सिंह एवं सचिव बनवारी लाल शर्मा एवं सचिव अरविंद कुमार सभापति विजेंद्र सिंह अन्य बैंक कर्मचारी एवं समिति को दोषी ठहराया गया था संचालक सदस्य कहते हैं कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी को निलंबित किया जाता लेकिन विभाग द्वारा ऐसा कुछ नहीं हुआ है सहकारिता विभाग द्वारा इतनी जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है सूत्र बताते हैं कि दोषी सचिवों को फिर जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बुलंदशहर द्वारा अरविन्द सिंह और बनवारी लाल शर्मा को अतिरिक्त चार्ज देना सोच रहे हैं जबकि सचिव अरविंद कुमार बिपेक्स चौढेरा को पहले भी खाद गबन के मामले में निलंबित किया गया था लेकिन पता नहीं विभाग ऐसे सचिवों की दोबारा तैनात करने में लगा हुआ है संचालक सदस्य बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए जांच कमेटी के आधार पर निलंबित किया जाता लेकिन जिला सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता बुलंदशहर एवं जिला सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुलंदशहर सचिव बनवारी लाल शर्मा एवं अरविंद कुमार सभापति बिजेंद्र सिंह शाखा प्रबंधक दोषी कर्मचारी को बचाने में लगे पड़े हैं कुछ सूत्र बताते हैं कि कुछ नेताओं का दबाव है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो लेकिन जांच आख्यायो की धज्जियां उड़ाई जा रही है दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं अब देखने वाली बात यह है कि सहकारिता विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं या लीपा पोती कर दी जाएगी

Spread the love