बुलंदशहर : में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है आज अलग-अलग क्षेत्रों से तीन मकान ढहने की खबर है तो वहीं नगर की सड़कों का गढ्ढों में पानी भरने से ई-रिक्शा पलटने से लोग चोटिल हो रहें हैं स्कूटी बाइक वाले लोग भी बारिश का पानी भरा होने के कारण गढ्ढों में आने से अनायास ही गिर कर घायल हो गए हैं। अगर बुलंदशहर नगर की सड़कों की बात करें तो शायद ही इतना बुरा हाल सड़कों का इससे पहले कभी देखने को मिला हो। इतने हादसों के बाद भी संबंधित विभाग व बुलंदशहर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।जिस कारण जनता में भारी रोष पनप रहा है। एक सूचना के मुताबिक अब भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह और व्यापारी सुरक्षा फ़ोरम संस्थान सड़क के मुद्दे को लेकर एक बड़ा आन्दोलन करने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।ये हाल इस जिले का तब है जबकि यहां नगरपालिका चेयरमैन,सांसद तथा सात विधायक भारतीय जनता पार्टी से है, पर शायद जनता आम आदमी की परेशानी से किसी को कोई लेना-देना नहीं है।

Spread the love