बुलंदशहर : में आजाद पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र हर्ष वर्धन ने यूपी स्टेट राईफल एसोसिएषन लखनऊ, उŸार प्रदेष ने नर्इ्र दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनषिप प्रतियोगिता (पिस्टल इवेंट) में भाग लिया था। यह प्रतियोगिता दिनांक 13 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक चली। हर्ष वर्धन ने इस प्रतियोगिता में 555/600 अंक प्राप्त कर 67वीं राष्ट्रीय षूटिंग चैंपियनषिप प्रतियोगिता (पिस्टल इवेंट) क्वालिफाई कर इंडिया टीम ट्रायल में जगह बनाई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आज़ाद एवं अध्यक्ष श्री शारिक आज़ाद एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह ने हर्ष वर्धन को मिठाई खिलाकर एवं 67वीं राष्ट्रीय षूटिंग चैंपियनषिप प्रतियोगिता (पिस्टल इवेंट) क्वालिफाई प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने स्कूल को गर्व का अनुभव कराया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थी की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा, यह जीत हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आज़ाद एवं अध्यक्ष श्री शारिक आज़ाद ने भी इस उपलब्धि पर अपनी बधाई दी और विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए खेल की भूमिका पर जोर दिया। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थी की व्यक्तिगत जीत है, बल्कि यह आजाद पब्लिक स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो खेलों के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करता है।
आजाद पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र हर्ष वर्धन ने 67वीं राष्ट्रीय षूटिंग चैंपियनषिप प्रतियोगिता (पिस्टल इवेंट) क्वालिफाई कर इंडिया टीम ट्रायल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया।
Related Posts
वैवाहिक समारोह में पहुंचकर प्रदेश मंत्री डॉ चंद्र मोहन, मंडल अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने साथियों के साथ दी शुभकामनाएं।
बुलंदशहर : में क्षत्रिय महासभा डिबाई के सक्रिय साथी नरेश कुमार सिंह की सुपुत्री के वैवाहिक समारोह में मंडल अध्यक्ष मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री डॉ चंद्र मोहन ने पहुंचकर…
श्रीराम से प्रेरणा लेकर लोग विद्वेष, दलगत और जातीय भावनाओं से ऊपर उठकर राजनीति करें
श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर डॉ अनीता लोधी द्वारा श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ राजघाट : डिबाई अयोध्या में श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर राजघाट क्षेत्र के…