बुलंदशहर : में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष महिला कांगेस प्रज्ञा गौड़ के संयोजन में उनके कैंप कार्यालय पर महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।सभी ने महाराणा प्रताप अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगाकर महाराणा प्रताप की श्रधांजलि सभा आयोजित की।
जिसे संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ,हेमंत शर्मा ,नटवरलाल शर्मा सलाम ने वीर शिरोमणि की वीरता शौर्य पराक्रम का वर्णन करते हुए और उन्हें सनातन की रक्षा करते हुए सच्चा देशभक्त बताया । प्रज्ञा गॉड ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप अतुलनीय वीरता की पराकाष्ठा थे और उन्होंने भारत भूमि को वीरों की भूमि बताया और कहा कि हमें जिस प्रकार से इन वीरों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है यही सोच हमारे इस युवापीढ़ी को भी रखनी चाहिए प्रज्ञा गौड़ ने कहा कि हमारे भारत की भूमि वीरों की जननी है यहां घर-घर में आचार्य चाणक्य, डॉक्टर अब्दुल कलाम ,डॉक्टर मनमोहन सिंह और वीर महाराणा प्रताप पलते हैं
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा, प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ,मोहम्मद उमर अहमद हुसैन ,राजेंद्र शर्मा मोहन सरीन नटवरलाल, सलाम खान प्रवीण गॉड यीशु शर्मा मोहम्मद रफीक आदि दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे

Spread the love