गुलावठी : के ग्राम उस्तरा में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुलंदशहर गुलावठी। गुलावठी के ग्राम उस्तरा में सहकार से समृद्धि की ओर से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बाॅलीवाॅल, दौड़ एवं खो खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है, वहीं खेलों से उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव सैनी ने कहा कि प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। इससे उनमें आपसी मेल-जोल की भावना का भी विकास होता है। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र तेवतिया ने कहा कि खेल हमें युवा शक्ति, युवा एकता का महत्व तथा मित्रता एवं अनुशासन सिखाते हैं। इस मौके पर अनुराग तोमर, हिमांशु गोयल नगर मंत्री, दीपक गोयल, कपिल शर्मा ग्राम प्रधान, गजेंद्र सिंह, अमित कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य फिरोज खान, आदिल आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love