बुलंदशहर : में सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच सिकन्द्राबाद क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विकासात्मक और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।मुख्यमंत्री से मुलाकात में प्रमुख मुद्दों पर बात की गई, जिनमें ई0डब्लू0एस भवनों के निर्माण,नेशनल हाईवे पर पैदल पुल/रैम्प सहित (साईकिल/मोटरसाइकिल सडक पार करने हेतु) निर्माण कराने,नगर पंचायत ककोड में मण्डी की स्थापना कराने, स्टेडियम निर्माण हेतु सहमति दिये जाने जैसे मुद्दे शामिल थे। विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का अनुरोध किया।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किसानों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की और किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और क्षेत्र के विकास कार्यों में पूरी तरह सहयोग देने का वादा किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और सिकन्द्राबाद क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

Spread the love