बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में आज रामानुजन जयंती के अवसर पर गणित प्रदर्शनी तथा रंगोली का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री शहजाद अली (अतिरिक्त जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), देवेंद्र शर्मा (महासचिव सिविल बार एसोसिएशन), संजय दीक्षित (पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन) तथा एडवोकेट मनोज नारायण बेरी प्रबंधक छत्रपति शिवाजी विद्यालय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की वंदना से किया गया इसके पश्चात विद्यालय के भैया बहनों ने विभिन्न गणितीय आकृतियों का संगीत के माध्यम से रंगमंचीय प्रदर्शन किया। साथ ही प्रत्येक कक्षा से भैया बहनों ने एक-एक गणित विषय पर आधारित रंगोली भी बनायी, इसके अतिरिक्त विद्यालय के 42 विद्यार्थियों ने गणित के प्रदर्शन व मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि द्वारा इन सभी भैया बहनों पुरस्कृत भी किया गया जिसमें गणित कविता में कक्षा 8 से ईशु , गणित भाषण में कक्षा 9 से हिमांशु, गणित प्रश्न मंच में भैया अंकुश कक्षा 11 से तथा रंगोली में बहन हिमांशी तथा वंशिका प्रथम आई। मुख्य अतिथि शहजाद अली जी ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए बताया कि इस पूरे ब्रह्मांड का निर्माण अगर देखा जाए तो गणित के रूप में ही हुआ है । गणित पढ़ने से व्यवस्थितता एवं मस्तिष्क का विकास सक्रियता के साथ होता है। विद्यालय के प्रबंधक मनोज बेरी ने बताया कि भैया बहनों के प्रदर्श तथा रंगोली के द्वारा गणित के साथ कला का जो समायोजन भैया बहनों ने किया वह सराहनीय है मैं सभी भैया बहनों को गणित दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं एवं रामानुजन जी के जीवन से सीखते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रेरित भैया बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का ससम्मान आभार व्यक्त किया। तथा पुन: विद्यालय में पधारने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की गणित विभाग की आचार्या शीतल गोयल के द्वारा किया गया इस अवसर पर गणित के सभी अध्यापक हिमांशु बंसल, अखिल कुमार, पंकज गोयल, कृष्ण कुमार, हेमंत अरोड़ा व शिव कुमार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
रामानुजन जयंती पर आयोजित की गई गणित प्रदर्शनी तथा रंगोली
Related Posts
लखावटी बुलंदशहर (उ.प्र.) में चार दिवसीय डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
बुलंदशहर : में भारत में डेयरी कौशल के लिए उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत आनंदा ने अमर सिंह कॉलेज लखावटी बुलंदशहर (उ.प्र.) में चार दिवसीय डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कियासेंटर…
सिकंदराबाद का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता लक्ष्मी राज सिंह
बुलंदशहर : विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर में विशेष सड़क मरम्मत कार्य के अंतर्गत चार संपर्क मार्गों का स्वीकृत लो ले लो के…