- ब्लाक लखावटी अंतर्गत राजगढ़ी व बुढ़ाना में हुआ आयोजन
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम बुढ़ाना में शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाई गई। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों ने मौके पर समाधान कराया। ग्राम प्रधान यशपाल सिंह, ग्राम पंचायत सचिव सुमित प्रताप सिंह एडीओ आइ एस बी प्रदीप गुप्ता पशु-चिकित्सक डॉ मोहन सिंह सहित कृषि स्वास्थ्य और अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे।
दूसरी ओर ग्राम राजगढ़ी में ग्राम प्रधान गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई। ग्राम पंचायत सचिव राजवीर सिंह ने संचालन किया।अवर अभियंता लघु सिंचाई अश्विनी त्यागी ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान कराया। मुजाहिद अली सुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।