बुलंदशहर : गत वर्ष की भांति ही श्री रामलीला सभा बुलंदशहर के पदाधिकारी व कार्यकारी सदस्यों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष 2024 के रामलीला मंचन के संबंध में तथा आय व्यय की समीक्षा की गई बैठक की अध्यक्षता नीरज जिंदल व संचालन अमित कुमार मित्तल ने किया नीरज जिंदल में अमित कुमार मित्तल ने सभी नगर वासियों और सहयोगी सदस्यों व रामलीला सभा को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया तथा उपस्थित सदन को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया महामंत्री अमित कुमार मित्तल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई है प्रभारी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष विजयदशमी पर्व पर श्री महाकाली की स्वर्ण मुकुट धारण कर मैदान में आई और उपस्थित भक्तों को दर्शन दिए सरदार त्रिलोचन सिंह ने बताया कि इस बार राम बारात में तरुण गोयल तुषार अग्रवाल नकुल जिंदल शिखर भटनागर दिनेश पंडित केशव जिंदल आदि के अर्थक प्रयास से अन्य वर्षो के मुकाबले राम बारात बहुत ही भव्यता के साथ निकली गई अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन में सुखदेव शर्मा मोहित गर्ग राजू मित्तल संजय सिंघल शोभित कंसल महावीर प्रसाद सिंघल योगेश वर्मा आदि पदाधिकारी ने विशेष सहयोग किया तथा मंचन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका प्रदान की सुशील कुमार कंसल ने रामलीला मंचन सुकुशल होने पर सबका आभार व्यक्त किया आय व्यय के संबंध में कोषाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता के द्वारा इस वर्ष होने वाले आय व्यय का पूरा लेखा जोखा मय राशिद समस्त अनुबंध पत्र बिल वाउचरों सहित उपस्थित सदन के समक्ष प्रस्तुत किया और बताया कि इस बार रामलीला के कोष में वृद्धि हुई है सुशील कुमार कंसल संजय सिंघल अरविंद अग्रवाल लोहे वाले अतुल गर्ग मंडी चंद्राकर सिंगल शैलेंद्र कोहली आदि ने बड़ी गंभीरता के साथ में सभी प्रस्तुत अनुबंध पत्रों का व राशिद बिल वाउचरों का निरीक्षण किया सुशील कुमार कंसल तथा अन्य सदस्यों के परीक्षण कांस चेक करने के उपरांत सभी कुछ ठीक पाया गया सभी ने ध्वनि मत से आय व्यय पर सहमति व्यक्त कर स्वीकार किया इसके बाद उपस्थित सदन ने संस्थाओं को बिना साक्षी बदनाम करने वाले लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया अध्यक्ष नीरज जिंदल ने बताया कि गत वर्ष की भांति ही पारदर्शिता बनाए रखने के लिये आदमी 31 मार्च के बाद तथा वर्ष 2025 के चुनाव में पहले ही रामलीला सभा को सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं की एक जनरल मीटिंग बुलाकर सभी रामलीला में संबंधित विषयों पर पूर्ण चर्चा की जाएगी और समस्त लेखा जोखा फिर से उनके समक्ष रखा जाएगा इसके उपरांत सभा समाप्ति की घोषणा की गई आज की बैठक में प्रमुख रूप से नीरज जिंदल अमित कुमार मित्तल मनमोहन गुप्ता दिनेश अग्रवाल सुशील कंचन सरदार त्रिलोचन सिंह चंद्राकर सिंघल संजय सिंघल महावीर प्रसाद सिंघल अरविंद अग्रवाल तरुण मित्तल शैलेंद्र कोहली अतुल गर्ग सोनू श्री विपिन गर्ग तुषार अग्रवाल राजू मित्तल संजय माहेश्वरी 24 कैंसिल राममोहन अग्रवाल बालकिशन गुप्ता आशु गर्ग शिखर भटनागर योगेश वर्मा केशव जिंदल यश अग्रवाल जितेश अग्रवाल नकुल जिंदल दुष्यंत मित्तल रोहित बंसल प्रफुल्ल जिंदल योगेश बंदर आदि काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे
रामलीला सभा बुलंदशहर के पदाधिकारी व कार्यकारी सदस्यों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
Related Posts
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का हुआ विस्तार
बुलंदशहर : आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को फिरोजाबाद से भारतीय किसान यूनियन शिवपाल को छोड़कर आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण…
प्रदूषण युक्त घने कोहरे की चादर से ढका जिले का ट्रैफिक प्रभावित
बुलंदशहर : प्रदूषण युक्त घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो गई है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लोग स्वेटर और जैकेट पहने दिखे। न्यूनतम तापमान 11…