सर्वाधिक गन्ना आपूर्त्ति करने वाले किसानों को किया सम्मानित

जहांगीराबाद : हवन पूजन के साथ डिबाई विधायक सीपी सिंह व एडीएम प्रशासन डा.प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय किसान सहकारी चीनी मिल के नए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम ने चीनी मिल अधिकारियों को किसानों को बेहतर सुविधा देने और समय से भुगतान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि घटतौली की शिकायत मिलने पर कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।उदघाटन के मौके पर डिबाई विधायक सीपी सिंह, प्रशांत कुमार, एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल, सुंदर प्रधान, पिंकी खालौर, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक जी पी तिवारी व चीनी मिल जीएम राहुल यादव समेत किसानों और नेताओं ने आहुति दी। पहली बोगी लाने वाले किसान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, वहीं सर्वाधिक गन्ना आपूर्त्ति करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व गणमान्य अधिकारियों संग तमाम मिल के तमाम अधिकारियों और किसानों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने चेन में गन्ना डालकर चीनी मिल को चालू कराया। ठंड के मौसम में किसानों के लिए अलाव के साथ पेयजल, रोशनी, सुरक्षा की व्यवस्था करें। चीनी मिल जीएम ने किसानों से ताजा व अगोला रहित गन्ना आपूर्ति की अपील की है।इससे पूर्व मिल प्रबंधक राहुल यादव ने कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। समय से इंडेंट जारी कर शत-प्रतिशत क्रय केंद्रों का संचालन कर दिया जाएगा। प्रबंधक ने दावा किया गन्ना पेराई व चीनी पर्ता में शासन का निर्धारित लक्ष्य हर हाल में मिल कर्मचारियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा । उन्होने मिल की उपलब्ध्यिों से भी किसानों को अवगत कराया। इस मौके पर सीसीओ ने मिल की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई।

Spread the love