औरंगाबाद : बुलंदशहर पुलिस ने सोमवार को बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया। मिशन शक्ति प्रभारी ने होटल ढाबे ठेली आदि चैक कर बच्चों से काम ना कराने की अपील की।मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक खुश्बू राजपूत ने सोमवार को बुलंदशहर बस स्टैंड, जहांगीराबाद रोड़, स्याना रोड स्थित होटल ढाबे ठेली , दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को काम पर ना लगाएं वरना कठोर कार्रवाई होगी। बाल श्रम कराना कानूनी अपराध है। महिला उपनिरीक्षक ने चौराहों बाजारों में बालिकाओं महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने अधिकारों और सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी और उत्पीड़न ना सहने का आग्रह किया। उन्होंने बैड टच आदि की जानकारी दी और अन्याय का खुलकर विरोध करने का आग्रह किया।कांस्टेबल प्रीति उनके साथ रहीं।

Spread the love