औरंगाबाद : बुलंदशहर गोवर्धन पर्व कस्बे और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी ही धूमधाम और श्रृद्धा भाव से मनाया गया। मंदिरों में भगवान का भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी वितरण किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने श्रृद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया।प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में विभिन्न अनाजों,फलों,मेवाओं, सब्जियों से अन्नकूट बनाया गया और मंदिर के महंत कुलदीप कुमार शास्त्री ने भगवान राधा कृष्ण को भोग लगाया। तत्पश्चात श्रृद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया। व्यवस्थाओं में राजेन्द्र पंसारी, प्रमोद कुमार , संतोष कुमार, मनीष, रघुनंदन भैय्या जी, कृष्णा, प्रहलाद शर्मा, अशोक गिरी, अभिषेक सिंघल, रविन्द्र सोनी, शिव ,शुभम,आदि ने सहयोग किया। गायत्री सत्संग भवन स्थित शिव मंदिर में भगवान का भोग मंदिर महंत लोकनाथ झा ने लगाया। राजीव अग्रवाल नमन अग्रवाल ध्रुव सिंघल, अतुल,पारस, दीपक गुप्ता, गौरव अग्रवाल एडवोकेट, आदि ने सहयोग किया सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।घास मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शिव साईं मंदिर में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण किया। व्यवस्थाओं में लाला राम अवतार,अजय गोयल पवन कुमार, संजीव कुमार, पुनीत गर्ग, नितिन, मुकेश, बबलू टीनू सतीश आदि ने सहयोग किया।इसके अलावा कस्बे में सभी मंदिरों में अन्नकूट प्रसादी वितरण किया गया।
गोवर्धन पर्व पर मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव हजारों श्रद्धालुओं ने किया अन्नकूट प्रसादी ग्रहण
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…