औरंगाबाद : बुलंदशहर नेशन पब्लिक स्कूल में सोमवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें स्कूली बच्चों ने रामायण के विभिन्न पात्रों राम लक्ष्मण सीता दशरथ हनुमान जटायु आदि के रूप में शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में अंकुर अग्रवाल ने कहा कि नन्हे मुन्नों को तराश कर एक कलाकार के रूप में प्रस्तुत करना अत्यंत सराहनीय पहल है। प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से एल के जी कक्षाओं के बच्चे राम लक्ष्मण सीता दशरथ हनुमान जटायु शिव पार्वती आदि की पोशाक में आये। बच्चों के मनोहारी वेश देख सभी उपस्थित जनों ने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग्स संयोजक बबीता सिंह, कन्वीनर लोकेश वर्मा, ने बच्चों की भूमिका का आकलन कर निर्णय किया। प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन ललिता रानी और प्रिंसी ने किया। रिप्पी शर्मा वंदना शर्मा लता संगीता सिंह नेहा गोयल नीतू सिंह छाया मीनाक्षी ने सहयोग किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों की मोहक प्रस्तुति रामायण के विभिन्न पात्रों के रूप धारण किए बच्चों ने
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…