प्राइवेट चिकित्सक : मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन 9045734073ने सरकार केंद्र सरकार एवम राष्ट्रपति को लिखा पत्र देश में फर्स्ट एड काउंसलिंग बननी चाहिए जैसा कि आप सभी चिकित्सक जानते हैं उत्तर प्रदेश में चिकित्सकों पर कार्रवाई की जा रही है इसी विषय को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अदनान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनय चौधरी जी से मुलाकात चिकित्सकों पर हो रही कार्यवाही से सम्बन्धित मांग पत्र सौंपा यह कार्रवाई बंद होनी चाहिए अगर इसी तरह कार्रवाई होती रही चिकित्सक बेरोजगार हो जाएगा उत्तर प्रदेश में चिकित्सकों को अपराधी बनाया जा रहा है चिकित्सक बेरोजगार नहीं होना चाहता है ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मलिन बस्तियों में चिकित्सक नाम मात्र शुल्क में अपनी सेवा दे रहा है ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र एमबीबीएस चिकित्सक बैठने को तैयार नहीं है शहर में अगर बैठे हुए हैं तो उनकी फीस आसमान छू रही है जो गरीब मजदूर किसान इस फीस को नहीं दे सकता है देश की कॉफी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है यह सभी चिकित्सक ग्रामीण व मलिन बस्तियों में अपने डिप्लोमा के आधार पर प्रैक्टिस कर रहे हैं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है पर इन की काउंसिल नहीं है काउंसिल न होने की वजह से इन सभी चिकित्सकों पर कार्यवाही की जाती है प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल आर्गेनाइजेशन ने फर्स्ट एड काउंसलिंग की मांग करता हैजिससे जिले के स्वास्थ्य विभाग के पंजीकरण इन सभी चिकित्सकों को मिल जाएगा जिससे चिकित्सकों को सहूलत हासिल होगीचिकित्सक अवैध वसूली से बचेगा पंजीकरण की फीस सरकारी खाते में पहुंचेगी साथियों से निवेदन है प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन को मजबूत करे ज्यादा से ज्यादा चिकित्सक संगठन के सदस्य बने मजबूर नहीं मजबूत बनेमौजूद चिकित्सक डॉ अनसडॉ भूपेंद्रडॉ कामिलडॉ सलमान डॉ राहुलहकीम हनीफहकीम अकरम

Spread the love