औरंगाबाद : बुलंदशहर दीपावली के उपलक्ष्य में स्थानीय नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं का स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी ढंग से मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापिका सुनीता अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्श मानव जाति के लिए असीम प्रेरणादायक हैं। सामाजिक एकता और सद्भाव भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चल कर ही स्थापित हो सकती है।जूनियर कक्षा छह से आठ तक के स्कूली बच्चों ने भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंगों को मनोहारी ढंग से प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक झांकी भी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी संस्थापिका सुनीता अग्रवाल ने बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि हम सभी को भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर सन्मार्ग पर चलना चाहिए तथा जीवन में आने वाली परेशानियों और विपत्तियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए।प्रधानाचार्या ने लीला मंचन में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ललिता चौधरी लोकेश शर्मा संजू शर्मा वैशाली रश्मि शर्मा इंद्रेश अग्रवाल मयंक कुमार शैलेश कुमार शिवम रावत जितेंद्र कुमार वंदना शर्मा सीमा सिंह अलका गर्ग सविता शर्मा सरिता फोगाट पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।संजू शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया

Spread the love