मुजफ्फरनगर : विकास खण्ड पुरकाजी के सभी ग्राम पंचायतों में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हर घर जल योजना का आरंभ खण्ड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक करने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने को कहा है साथ में सभी सचिव, ग्राम प्रधान और विकास खण्ड के समस्त कर्मचारियों ने भी पूर्ण रूप से सहयोग करने को कहा है ज्ञात हो कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ये कार्यक्रम शासन द्वारा नियुक्त एजेंसी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में “स्टॉप डायरिया कैंपेन – 2024” के अंतर्गत होर्डिंग एवं ग्रैफिटी/वॉल पेंटिंग गतिविधियों के माध्यम से जनमानस में जन जागरूकता अभियान चलाया गया है , साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता कैसे रखी जा सकती है एवं बीमारियों से बचाव कैसे किया जा सकता है इसके बारे में सभी लोगो को जागरूक किया जाएगा हम सब जानते है जल है तभी हमारा कल है इसे हर हाल में स्वच्छ एवं सुरक्षित बचाकर रखना होगा जल की प्रत्येक बूंद कीमती है इसका दुरुपयोग ना करना और ना होने देना है ये हमारे जीवन का एक विशेष आधार है जल नही तो कल नही इसे समझना होगा और लोगो को समझाना होगा हर घर जल योजना को महाअभियान बनाने में हम सब जुट जाएकार्यक्रम आकाश सिंह, संतोष पाण्डेय , सुशील शर्मा और रवि सिंह आदि लोगो की सहभागिता से पूर्ण हो रहा है।
हो0र्डिंग एवं ग्रैफिटी/वॉल पेंटिंग गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…