औरंगाबाद : बुलंदशहर औरंगाबाद के जहांगीराबाद रोड़ निवासी नानक चंद पुत्र कंछिद सिंह जो कि सत्तर प्रतिशत विकलांग वृद्व है ने थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसने चार महीने पहले अपनी मक्का कस्बा औरंगाबाद की नई अनाज मंडी में मैसर्स प्रेमपाल एंड संस के यहां बेची थी। आढ़ती प्रेमपाल सिंह निवासी गांव ईलना ने एक लाख से अधिक बकाया रकम का भुगतान नहीं किया। बार-बार तकादा करने पर आढ़ती ने 22 अक्टूबर को बकाया पैसा देने का आश्वासन दिया। मंगलवार को उसका बेटा सुनील और पुत्रवधू सोनम बकाया रकम लेने गए तो आढ़ती प्रेम पाल सिंह और उसके भाई ओमदत्त पुत्र हरीराम जहांगीराबाद रोड़ रतनपुर मोड़ पर मौजूद मिले। तथा पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। पैसे मांगने पर दोनों ने सुनील को पीटना शुरू कर दिया और पत्नी द्वारा बचाने का प्रयास किया गया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे और सुमन की बांह मोड़ कर छाती पकड़ कर बदसलूकी पर आमादा हो गये। महिला द्वारा शोर मचाने पर अनेक ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाया। विकलांग वृद्व नानक चंद ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है और अपना बकाया पैसा आढ़ती से दिलाने और महिला के साथ बदसलूकी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला से बदसलूकी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

Spread the love