बुलंदशहर : में आज आम आदमी पार्टी ने सिकंदराबाद में एक प्रेस वार्ता की जिसमे प्रदेश की क़ानून व्यवस्था और उपचुनावों को जीतने के लिए धार्मिक उन्माद को भड़काने की कोशिस को लेकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा कि उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार क़ानून व्यवस्था पर पूरी तरह फेल है,देश के ग्रहमंत्री अपने भाषणों में दावा करते थे कि उत्तरप्रदेश में रात के बारह बजे भी महिलाए रात को ज़ेवर पहन कर बिना डर के निकल सकती है।इसी झूठ को छुपाने के लिए योगी सरकार बुलडोज़र और फ़र्ज़ी एनकाउंटर का सहारा लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।बहराइच में जो कुछ हुआ है वो किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच जाएगी।प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा ने कहा कि बहराइच का दंगा स्पष्ट रूप से पूर्व नियोजित लगता है।बीजेपी के नेता और समर्थक धार्मिक उन्माद पैदा कर युवाओ को हिंसा में झोंक रही है ,रामगोपाल मिश्र की हत्या बेहद पीड़ादायक है और उसकी हत्या के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए परंतु बड़ा सवाल है कि ये परिस्थियाँ क्यों पैदा हुई जिसने एक व्यक्ति की जान ले ली।धार्मिक स्थल के सामने उन्मादित भीड़ के सामने प्रशासन बेबस क्यों था।इसके बाद अपनी नाकामी छुपाने के लिए दो लोगो का फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया गया है,जिससे पूरी न्याय प्रणाली को अनदेखा किया गया है।बुलडोज़र और एनकाउंटर की नीति कुछ लोगो की राजनीति के लिए लाभ दे सकती है परंतु देश की क़ानून व्यवस्था के लिए ख़तरनाक है।इन सब मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाएगी।ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा योगी सरकार की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी,साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बहराइच दंगों की जाँच की माँग की।इस मौक़े पर नरेश गोतम,संदीप भाटी,अल्ताफ़ भाई,आकाश गोतम,शहजाद सलमानी,डॉ अरुण भी उपस्थित थे।

Spread the love