बुलन्दशहर : रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर, जनपद बुलन्दशहर में दिनांक 02 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक मनाये गये सड़क सुख्खा पसावाड़ा-2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। उक्त कार्यकम में रामकरण क्षेत्राधिकारी (यातायात), बुलन्दशहर, राजीय कुमार बसल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), बुलन्दशहर थी शशीकांत राय उपमुख्य चिकित्साधिकारी, बुलन्दशहर, परमानन्द, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बुलन्दशहर डिपों, दिनेश, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिकन्द्राबाद डिपों, संजय वर्मा, पातायात निरीक्षक व शिक्षा विभाग से शिव कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज, जहाँगीराबाद, मौहम्मद खालिद प्रधानाचार्य, मुस्लिम इण्टर कॉलिज, बुलन्दशहर एवं परिवहन / यातायात पुलिस के समस्त कर्मियों सहित लगभग 200 व्यक्तियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में उपस्थित आसटीओ (प्रवर्तन) श्री राजीव कुमार बंसल द्वारा कार्यकम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित रामकरन क्षेत्राधिकारी (यातायात) द्वारा उपस्थित चालक/ परिचालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया कि सीट बेल्ट अवश्य पहने, अधिक भौढ़-भाड़ वाली सड़कों पर ज्यादा स्यौद से गाढ़ी न चलाए और जल्दीबाजी के चक्कर में दूसरे गाड़ी को जोपरटेक करने से बरे, साथ ही वाहन लाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों द्वारा सड़क सुरक्षा पद्यागाड़ा में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित किये गये कार्यकमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।समापन समारोह में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोडवेज के चालक/परिवालको, यातायात कर्मियों एवं कयापकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के समाधन में परमानन्द ए०आर०एम०, बुलन्दशहर द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रशासनिक अधिकारियों तथा उपस्थित रोडवेज चालक/परिचालकों व जनसामान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Spread the love