बुलंदशहर : के गांव नैथला हसनपुर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में सोमवार को सुग्रीव और बाली का युद्ध, हनुमान जी पहुंचे लंका में अशोक वाटीका उजाड़ी, अक्षय कुमार को मार गिराया, लंका में लगाई हनुमान जी ने आग की लीला का मंचन किया गयासदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नैथला हसनपुर में सोमवार को रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसमें पहले भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई इसके बाद रामलीला के मंचन में हनुमान जी की भगवान श्री राम और लक्ष्मण से मुलाकात की लीला की गई साथ ही बाली और सुग्रीव का हुआ युद्ध बाली को भगवान राम ने मार गिराया साथ ही सुग्रीव को राज तिलक की लीलाएं की गई साथ ही साथ हनुमान माता सीता की खोज में निकले और लंका पहुंचे सीता माता से की मुलाकात, हनुमान जी ने अशोक वाटीका उजाड़ी, अक्षय कुमार को युद्ध के दौरान मार गिराया, हनुमान जी और इंद्रजीत का हुआ संवाद, रावण के दरबार में हनुमान जी और रावण का हुआ संवाद, रावण की सेना ने हनुमान जी की पूंछ में लगाई आग, हनुमान जी ने सोने की लंका को किया आग के हवाले रामलीला मंचन में लीलाएं की गई। सभी ग्रामवासियों का तथा थाना चोला के पुलिसकर्मियों का विशेष सहयोग मिल रहा है। रामलीला के जो कलाकार हैं वह सब गांव के बच्चे, बुजुर्ग हैं सभी कलाकार गांव के ही होते हैं बाहर से कोई कलाकार रामलीला मंचन के लिए नहीं बुलाये जाते हैं। इस अवसर पर रोहित तिवारी, प्रियंक कौशिक ग्राम प्रधान, वरुण शर्मा, शिवम शर्मा, चाहत शर्मा, लव शर्मा, आकाश रावत, अजय शर्मा, अनुज शर्मा, चेतन शर्मा, रवि भारद्वाज, योगेश शर्मा, जय शर्मा, रवि शर्मा, अरविंद शर्मा, जय भगवान शर्मा, गाँधी गुप्ता, दीपक भषण, संतोष पंडित जी आदि ने भाग लिया।

Spread the love