शिकारपुर : गल्ला मण्डी में व्यापारियों आड़तियों द्वारा किसानों के धान की जा रही लूट के खिलाफ किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने अनाज मण्डी में धरना दिया किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के मण्डल सचिव जयभगवान शर्मा, ने कहा कि शिकारपुर मण्डी में किसानों के धान को ओने पौने दामों मे लूटा जा रहा है जिस धान का चावल बाजार मे 100 रुपये किलो बिक रहा है उस धान का रेट किसान को मात्र 12 रुपए से बीस रुपये किलो ही मिल रहा है उस पर भी व्यापारी सरेआम किसानों के धान को 100 किलो मे 105 किलो तौल रहे है उन्होंने कहा कि धान की तोल के बाद किसनों को वजन व रेट की हाथ से सादा कागज पर लिखी एक कच्ची पर्ची पकड़ा दी जाती है जिसका कोई कानूनी अर्थ नहीं होता है इस प्रकार व्यापारी किसानों के साथ ही सरकार को भी चूना लगा रहे है दूसरी ओर किसानों से मण्डी शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जबकि मण्डी में किसानों से आडत काटने का कोई प्रावधान नहीं है मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन मण्डी सचिव को सौंपा गया ज्ञापन में किसानों को धान के वाजिव दाम देने, बासमती किस्म के धान का सरकारी रेट तय कर खरीद की गारंटी देने, घट तोली रोकने, किसानों को उनके माल की पक्की रसीद देने, मण्डी शुल्क ने नाम पर किसानों से अवैध वसूली बन्द करने, मण्डी कानून लागू करने, आदि मांगो को उठाया गया था मंडी सचिव, ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया उसके बाद धरना समाप्त किया गया धरने मे अर्जुन सिंह, वीरपाल सिंह, मांगेराम त्यागी, तुंगल सिंह, सुभाष सिंह, आदि ने भी विचार व्यक्त किये ।

Spread the love