डिबाई : बुलंदशहर गत वर्ष की भांति इस वर्ष हुई श्रीवार्ष्णेय युवा सभा द्वारा वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज की 14वीं शोभायात्रा 10 अप्रैल दिन गुरुवार को शाम 6 बजे से शिव शक्ति कैलाश ज्ञान मंदिर डिबाई से बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई जिसका शुभारंभ वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय विटोन डी के परिवार वालों ने अक्रूर जी महाराज की आरती उतारकर किया और कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन श्रीमती कंचन वाला धर्मपत्नी कुंज बिहारी लाल कुंजी पहलवान के द्वारा किया गया। यह शोभायात्रा शिव शक्ति कैलाश ज्ञान मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग रेलवे रोड,महादेव चौराहा,पैंठ चौराहा,बड़ा बाजार,घंटाघर, छोटा बाजार,पुराना किला,चौक दुर्गा प्रसाद,मीना बाजार से होकर गंगा मंदिर स्थित घंटाघर पर जाकर समाप्त हुआ। शोभा यात्रा में चट्टा मंडल बहजोई,ढोल, जगन्नाथ पुरी,रामलल्ला की झांकी संभल के साथ अक्रूर जी महाराज खुली जीप में विराजमान होंगे। कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता एनाउंसर ने किया। शोभा यात्रा से पहले कैलाश ज्ञान मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें समाज के विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद वार्ष्णेय,अखिलेश वार्ष्णेय, सत्यप्रकाश वार्ष्णेय, विनोद खन्ना, ज्ञान प्रकाश बजाज,जानकी प्रसाद वार्ष्णेय, शिवकुमार वार्ष्णेय व क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी,चेयरमैन डिबाई अरुण कुमार सिंघल, भू प्रकाश बजाज का स्वागत समाज के लोगों ने किया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। अतिथियों ने सम्मान समारोह का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ववलन करके किया गया। शोभा यात्रा का स्वागत भारत विकास परिषद ने सरस्वती शिशु मंदिर पर, ब्राह्मण समाज के लोगों ने डॉक्टर विनीत पालीवाल के प्रतिष्ठान पर, युवा समाजसेवी अनिल गोस्वामी उर्फ बिट्टू जोगी ने महादेव चौराहा पर स्थित कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठान अग्रवाल समाज व चेयरमैन डिबाई अरुण कुमार सिंघल ने बड़ा बाजार स्थित डॉक्टर सुरेश के मंदिर के पास, शिव शंकर सेवा समिति ने हृदेश उर्फ डब्बू वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर अक्रुर जी महाराज की प्रतिमा पर करके समाज के लोगों का जोशीला स्वागत करके जलपान कराया गया। फकीर चंद्र एवं राजेंद्र पाल के प्रतिष्ठान छोटा बाजार स्थित पर प्रदीप वार्ष्णेय उर्फ लल्ला हलवाई ने शोभा यात्रा में सभी लोगों को मेवा का ठंडा दूध वितरण कराया गया। युवा समाजसेवी बंटी सर्राफ ने घंटाघर स्थित शोभा यात्रा का स्वागत करके अक्रुर जी महाराज की प्रतिमा पर माला पहनाई और वार्ष्णेय समाज के पदाधिकारियों को एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया। इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय युवा सभा के अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय बेलौन वाले, महामंत्री बिट्टू वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष विनीत वार्ष्णेय, संरक्षक मुकेश वार्ष्णेय उर्फ पिंकी, मुकेश वार्ष्णेय शिवा ज्वैलर्स,सुशील वार्ष्णेय भंडारी, दिलीप वार्ष्णेय,घनेश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय पेट्रोल पंप वाले, अमित वार्ष्णेय पापा, रवि वार्ष्णेय डेरी वाले,अंशुल बजाज, उमेश वार्ष्णेय ठेकेदार, उपाध्यक्ष प्रशांत वार्ष्णेय के अलावा अशीष वार्ष्णेय पत्रकार,आवेश वार्ष्णेय,नीरज सुदामा सचिन वार्ष्णेय, प्रफुल्ल वार्ष्णेय,आशीष वार्ष्णेय, मयूर वार्ष्णेय, कपिंद्र वार्ष्णेय ब्रोकर,रवि वार्ष्णेय, वीरेंद्र वार्ष्णेय,ललित वार्ष्णेय, गगन वार्ष्णेय,मिलन वार्ष्णेय,अंशुल वार्ष्णेय, रचित वार्ष्णेय, अमित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। पुलिस व्यवस्था की कमान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने मय फोर्स के साथ कमान संभाल रखी थी।
अक्रूर जी महाराज की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई
