बुलंदशहर : में दिनांक 10 अप्रैल 2025 को श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सेवानिवृत पटवारी राजवीर सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देश के समस्त अंबेडकर अनुयायियों से बाबा साहेब की जयंती से पूर्व विशेष अपील करता हूं कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती को किसी एक जाति वर्ग, किसी एक रंग, किसी एक ग्राम बस्ती मोहल्ले नगर शहर जिला स्तर तक सीमित ना करें बाबा साहेब राष्ट्र निर्माता ही नहीं बल्कि बाबा साहेब भारत की वह अद्भुत शख्सियत है जिसकी जयंती भारत वर्ष में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाई जाती है राजवीर सिंह द्वारा बताया गया कि भारत मे उन्होंने जाति व्यवस्था को समाप्त करने का प्रयास किया उनके अनुयाई बिना मंच माला माइक पद प्रतिष्ठा की लालसा पाले अन्य जाति वर्ग समुदाय को साथ जोड़कर चले उन्हें भी सम्मान प्रदान कर उन्हें भी अपने साथ जोड़कर और बाबा साहेब से जोडने का भरपूर प्रयास करें उन्हें अपने व्यक्तिगत जीवन में स्वीकार करने के अवसर प्रदान करें,सेवानिवृत्त पटवारी राजवीर सिंह द्वारा कहा कि अधिकाशं ग्राम में बाबा साहेब की जयंती मनाने हेतु युवा नौजवान शासन प्रशासन से अनुमति हेतु प्रयास करते हैं और उन्हें परमिशन नहीं मिलती और वें हताश निराश होते हैं तो उनसे निवेदन है कि वें हताश निराश न हो आप कम खर्चीला कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम बस्ती मोहल्ले के बच्चों बुजुर्ग महिलाओं के साथ विचार गोष्ठी के रूप में सभी को बाबा साहेब की विचारधारा से अवगत कराए, तथा जयंती को आपसी वाद विवाद मतभेद से दूर रखें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। फिर संगठितरहे तथा संघर्ष करें बाबा साहेब ने प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया है उन्हें किसी एक रंग जाति वर्ग तथा उन्हें विशेष समुदाय तक सीमित न करें। कोई भी ऐसी गतिविधियां ना करें जिससे बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का अपमान हो, उनके अनुयायी सभ्य, अनुशासित और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर सबको अपना बनाने हेतु प्रयास करें।राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवीर सिंह द्वारा अपील करते हुए आशा ही नहीं बल्कि दृढ़ विश्वास के साथ कहा है कि आप बौद्धि सत्व बाबा साहेब को बोधिसत्व के रूप में प्रस्तुत करेंगे, राजवीर सिंह ने समस्त अंबेडकर अनुयायियों से अपील करते हुए कहा कि बाबा साहेब की जयंती को राष्ट्रनिर्माता भारत के संविधान निर्माता राष्ट्रीय नारी मुक्तिदाता राष्ट्रीय मसीहा के रूप में प्रस्तुत करेंगे।झांकियों में भी बुद्ध के मार्ग, शीतल विचार, भारत के संविधान, प्रस्तावना शिक्षा संघर्ष की गाथाएं प्रस्तुत की जानी चाहिए अपीलार्थी राजवीर सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ एवं सेवानिवृत्त पटवारी एवं पूर्व जिला संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ
बाबा साहेब राष्ट्रीय मसीहा थे-राजवीर सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ
