बुलंदशहर : में पशु पक्षियों की सेवा में समर्पित श्री राधा माधव सत्संग मंडल बुलंदशहर द्वारा अमरमाया कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर में कराया गया सुंदरकांड का भव्य आयोजन। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बुलाई गई सुंदरकांड मंडली का संस्था के अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल ने किया स्वागत। सुंदरकांड की दिव्यता बढ़ाने में अमित गोयल, विनोद गुप्ता, ध्रुव, पीयूष गोयल आदि का रहा विशेष सहयोग।
पशु पक्षियों की सेवा में समर्पित श्री राधा माधव सत्संग मंडल बुलंदशहर द्वारा अमरमाया कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर में कराया गया
