बुलंदशहर : डिबाई में स्थित रामघाट में हर वर्ष की बात इस बार भी भव्य रूप से श्री रामलीलासभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के पदाधिकारी को सादर आमंत्रित किया गया सभी व्यापारी सुरक्षा फॉर्म फीता काटकर का शुभारंभ किया साथ ही गणेशजी की पूजा अर्चना की सभी लोगों ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारी का धन्यवाद किया और कहा कि रामलीला के इस शुभ अवसर पर आपने हमें शुभ कार्य करने का अवसर प्रदान किया इसके लिए हम धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर हरीश अग्रवाल ,सर्वेश गुप्ता ,दुर्गेश गोयल ,सुयश देशभक्त ,ललित गोयल अनुराग अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे । जय श्री राम

Spread the love