बुलंदशहर : आज डॉक्टर करतार सिंह का भारत भ्रमण का तीसरा पड़ाव पूरा हुआ। डॉक्टर करतार सिंह जी ने पूरे देश मे मर्म चिकित्सा को फैलाने कद उद्देश्य से भारत भ्रमण हरिद्वार से प्रारंभ कर बिजनोर होते हुए 23 अप्रैल को बुलन्दशहर पहुंचे जहाँ पर उन्होंने दो दिन का प्रशिक्षण दिया एवं अनेको रोगियों को देखा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने डॉक्टर खुद बने। शिविर समाप्त कर 27 अप्रैल को मांगलिक सदन से अपने मर्नरथ पर सवार होकर वो इटावा के लिए प्रस्थान कर गए।इस शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद बुलंदशहर गौरव एवं राष्ट्र सेविका समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस शिविर में मुख्य रूप से श्रीमती गौरीबाला जी,सी ए मनीष मांगलिक एवं श्रीमती पूनम मांगलिक का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love