बुलन्दशहर : जनपद से सात पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन पुलिसकर्मियों के सम्मान में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा ऐच्छिक,अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस गमलेश थाना नरसैना व उप निरीक्षक नागरिक पुलिस रमेशचन्द थाना पहासू व मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस कृष्णवीर सिंह थाना ककोड़ व मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस अशोक कुमार स्वाट टीम-अपराध शाखा व मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस ओमवीर सिंह पुलिस लाईन व मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस यशवन्त सिंह राठौर थाना नरौरा व उर्दू अनुवादक नन्हें खॉ पुलिस कार्यालय है।

Spread the love