अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन, महिला कार्यकारिणी बुलंदशहर द्वारा 3 कूलर डोनेट किये गए

बुलंदशहर : में आज दिनांक 09/04/2025 को नगर के डाइट परिसर मे स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय ग्रामीण की छात्राओं के लिये अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन, महिला कार्यकारिणी बुलंदशहर द्वारा 3 कूलर डोनेट किये गए, जिसमे महिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय उपस्थित रहे!**संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सरला मित्तल, संरक्षिका श्रीमती ममता गुप्ता व मंजू कंसल द्वारा कहा गया की हमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर मिला। हमने विद्यालय को तीन कूलर दान किये हैं, जिससे छात्राओं को गर्मियों के मौसम में राहत मिलेगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय द्वारा बताया गया की सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से कराये जाने वाले की ऐसे कार्यों का मुख्य उद्देश्य– छात्राओं को बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान करना- गर्मियों के मौसम में उनकी सेहत और आराम का ध्यान रखना- शिक्षा के प्रति उनकी रुचि और उत्साह को बढ़ावा देना है!*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना भारत सरकार द्वारा 2004 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और वंचित समुदायों की लड़कियों को आवासीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत, देशभर में 750 से अधिक आवासीय स्कूल स्थापित किए गए हैं।*- विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह से निःशुल्क है।विद्यालय मे छात्राओं को आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।महिला संगठन की सदस्यो द्वारा कहा गया की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा छात्र-छात्राओं के हित मे लगातार किये जा रहे प्रयासों से जनपद मे विद्यालयों की स्थिति मे सुधार हेतु सामाजिक संस्थाओ का सहयोग भी लिया जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छे से अच्छे वातावरण मे शिक्षा प्रदान की जा सके! जिससे प्रेरित होकर हमारी संस्था द्वारा यह कार्य किया गया है जो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग होगा। हमें विश्वास है कि यह दान उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक होगा। कार्यक्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर श्रीमती कुसुम सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्रीमती रिचा राणा, महिला संगठन की महासचिव श्रीमती सीमा मित्तल, कोषाध्यक्ष श्रीमती गीता माहेश्वरी, सदस्य- श्रीमती शालिनी अग्रवाल, श्रीमती ज्योति पोदार, श्रीमती सुधा गर्ग, श्रीमती अरुणा गर्ग व विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ समस्त छात्राए उपस्थित रहीं!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *