लखनऊ : डॉ.अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय प्राविधिक विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष में संस्थान परिसर में अयोजित अंतर विश्वविद्यालय खेल टूर्नामेंट में शुक्रवार को महिला वॉलीबॉल का फाइनल मैच हुआ। ये मैच FOAP-11 और कुलसचिव 11 के बीच में हुआ जिसका FOAP-11 जीत गया एफओएपी-11 के प्रतिभागियों के नाम: प्रियंका रस्तोगी ( Team captain )मारिया ज़मा, दीप्ति सागर, डॉ. मीता टंडन, ऊर्वी और रचना पांडे.का है।

Spread the love