- बिजली विभाग के ऑफिस पर ताला लटका मिला
शिकारपुर : विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश व्यापी आह्ववान पर मांगों को लेकर काॅरपोरेशन के कर्मचारी 72 धन्टे की कार्य बहिष्कार पर है उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा 12 सूत्रीय मांगें लम्बित है अभी तक मांगें मांगीं नहीं गई है पावर कारपोरेशन के कर्मचारी अफसर कार्य बहिष्कार पर चले गए उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उपभोक्ता बिजली घर पर बिजली का बिल या कुछ समस्या लेकर पहुंचते है तो बिजली घर पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ना मिलने पर उपभोक्ता निराश हो कर वापस चलें जाते जब कि हड़ताल को लेकर सभी पावर स्टेशनों पर अधिकारियों की नजर बनी हुई है शिकारपुर एसडीएम अरविंद कुमार सिंह, तहसीलदार चन्दप्रकाश पांडे, ने बताया कि हड़ताल से शिकारपुर क्षेत्र में कोई प्रभाव नहीं पडा है।
