बुलंदशहर में आयोजित नुमाईश मेले में ड्यूटी के दौरान दो पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में जनता के कुछ लोगों द्वारा एक लडके के साथ मारपीट करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल उनके विरुद्ध कोई विधिक कार्यवाही करने के बजाय मौन रहकर देखते रहना, इनका यह कृत्य लापरवाही, अकर्मण्यता व अनुशासनहीनता का द्योतक है तथा आमजन में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला है उक्त घटना के वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं तथा अन्य विभागीय कार्यवाही की जा रही हैं।
