मूढीबकापुर मे एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

औरंगाबाद : सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन एवं उन्नत भारत अभियान अमर सिंह कॉलिज लखावटी ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के सहयोग से गांव मूढीबकापुर मे एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।बुधवार को औरंगाबाद क्षेत्र के गाँव मूढीबकापुर में सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन एवं उन्नत भारत अभियान अमर सिंह कॉलिज लखावटी ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के सहयोग से एक एकदिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का संचालन सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन के महासचिव अर्जुन चौधरी ने तथा अध्यक्षता डाo बी एस चौधरी ने की। शिविर का माँ सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियो ने पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के संचालक अर्जुन सिंह ने UBA के कॉर्डिनेटर एवं संस्थापक SWF को माला पहनाकर सम्मानित किया। डाO चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाO तहसीन रजा को तथा डाo निकहत अफशा का सचिव अमित कुमार द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। डाo चौधरी ने सहयोग के लिए समस्त आगन्तुक पदाधिकारियो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त टीम तथा छात्र-छात्राओ और ग्रामीणो का आभार व्यक्त कर धन्यवाद अर्पित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के चिकित्स्क डाo तहसीन रजा ने गर्मी और मच्छरों से फैलने वाली विभिन्न बीमारियो के कारण और उपचार के विषय मे ग्रामीणो को अवगत कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी की टीम ने लगभग 200 मरीजो की स्वास्थ्य जांच की तथा सभी को निशुल्क दवाईया तथा आवश्यक सामग्री का विवरण किया। कार्यक्रम मे न्यायधीश कुमार, अमित माहुर, डाo अरूण कुमार, डाo ओमप्रकाश, डाo हरिशचंद्र, मोहित कुमार, कुमारी ममता, डाo सतीश कुमार, यश सैनी, राहुल कुमार, मनजीत मडार आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *