बुलंदशहर : सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के तत्वावधान में देश के अमर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की 117वीं जयंती को शहीद चौक पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सरदार भगत सिंह प्रतिमा और पूरे शहीद चौक परिसर में 1100 दीप जलाकर भारत के मानचित्र को भव्यता से सजाकर शहीदों को नमन किया।राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर निकुंज तोमर, जिला उपासना प्रमुख कृष्ण मिश्रा, उमाशंकर, देव शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने सुबह ही साफ सफाई कर भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दिन भर कठिन परिश्रम कर शहीद स्मारक परिसर में भारत का विशाल मानचित्र बनाकर पूरे शहीद चौक को फूलों, तिरंगा गुब्बारों, रंगीन लाईटों से सजाया।संध्या से देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह, उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, बजरंग दल पूर्व विभाग संयोजक आदेश चौहान, इंटरनेशनल एथलीट बादल तेवतिया, पूर्व राज्यमंत्री आजाद समाज पार्टी प्रदेश सचिव वीर सिंह गौतम, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशान्त जोहरी, आदि अतिथियों ने भारत माता एवं भगत सिंह के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर शुभारंभ किया।संबोधन के क्रम में एक दर्जन से ज्यादा वक्ताओं ने सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के विभिन्न सेवा कार्यों की सराहना करते हुए महापुरुषों के सम्मान में लगातार अनेक कार्यक्रम आयोजित करने को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे भारत के असंख्य वीर पुत्रों के बलिदान से आज हम स्वतंत्र भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं। संगीत कलाकार फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष चुन्नू गोस्वामी एवं बबली जी ने विभिन्न देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से जोश और जुनून का प्रवाह किया।राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा हर साल की भांति इस बार भी सरदार भगत सिंह जयंती पर विशाल समारोह आयोजन में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग सम्मिलित रहे। देर रात्रि तक कई घंटे चले कार्यक्रम में सभी ने मिलकर शहीद चौक पर सुसज्जित 1100 दीपों को जलाकर राष्ट्रवाद की ज्वाला को प्रकाशमान किया। कार्यक्रम में हेमन्त सिंह, निकुंज तोमर, कृष्ण मिश्रा, पिंटू गुर्जर, उमाशंकर, देव शर्मा, शुभित अग्रवाल, हितेंद्र चौहान, धनंजय सिंह, रवि पाल, कपिल राणा, अभिनव वर्मा, श्याम मकवाना, विकास सिंह, यश राजपूत, जितेन्द्र कौशिक, चाहत राजपूत, शिवम राजपूत, कुलदीप चौहान, हिमांशु गोस्वामी आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।
भव्यता से मनाई सरदार भगत सिंह की 117वीं जयन्ती क्रांतिकारियों को नमन कर राष्ट्र रक्षा लिया संकल्प
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…