बुलंदशहर : में भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ का होली महोत्सव कार्यक्रम में फूलों की राधा कृष्ण के साथ सदस्यों ने जमकर होली खेली और खूब नृत्य किया दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के होली महोत्सव कार्यक्रम में राधा कृष्ण का मयूर नृत्य भजन फूलों की होली होली पर मस्ती भरे भजनों का खूब नृत्य किया कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल सचिव विकास ग्रोवर के साथ कोषाध्यक्ष अनिल बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल ने कहा कि होली का पर आपसी प्रेम और एकता का त्यौहार है और हम सभी रंगों के पर्व को बिल जुलकर मनाये कार्यक्रम में सत्येंद्र अग्रवाल चित्र मित्तल शालू ग्रोवर निजात डायन नेहा तायल विशाल जलन अंकुर अग्रवाल गोपाल बंसल कपिल अग्रवाल मधु बंसल सोनू बृजवासी डॉक्टर संदीप तोमर अलका तोमर रिचा सिंह मुकुल शर्मा कविता अग्रवाल चित्र गोयल मित्तल तमाम लोग मौजूद रहे
भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने राधा कृष्ण के साथ जमकर खेली फूलों की होली
