बुलंदशहर : में जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.09.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान एयूएस पब्लिक स्कूल के पास से 04 वाहन चोरो को चोरी की 04 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर मामन रोड पर स्थित आम के बाग के पास स्थित खंडहर से 05 अन्य चोरो को चोरी की 08 मोटरसाइकिल व 04 अन्य मोटरसाइकिल के इंजन व पार्टस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-866/24 धारा 317(5),318(4),336(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1.जयन्त उर्फ जयकुमार पुत्र प्रेमराज सिंह निवासी बहलीमपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।2. रितिक पुत्र सूरज निवासी उपरोक्त3.मोहित पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी उपरोक्त4. विजय कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त5.पिन्टू पुत्र सुखपाल निवासी उपरोक्त6.अभिषेक पुत्र जगपाल सिंह निवासी पुलिया रीलखा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।7. आदित्य पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी रौण्डा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।8.सौरभ पुत्र प्रमोद निवासी अच्छेजा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर9. तरुण पुत्र अशोक निवासी मोहनकुटी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर बरामदगी-*101 मोटरसाईकिल स्प्लेंडर नं0 UP-13BU6861 (थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)2 01 मोटरसाईकिल स्प्लेंडर नं0 UP-13AM-8557 (थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)3.01 मोटरसाईकिल स्पलेंडर नं0 UP-13AW-8794 (थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)4.01 स्कूटी नं0 UP-13AD-4222 (थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)5.01 मोटरसाइकिल स्पलैंडर नं0- UP-13BD-9236(थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)6.01 मोटरसाइकिल प्लसर नं0- UP13-V-2055(थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी)(पार्टस बरामद)7.01 मोटरसाइकिल रायल इनफील्ड नं0- HR-72G-7676 (थाना सदर सोहना जिला गुरुग्राम हरियाणा से चोरी)8.01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0- UP13BM23249.01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0 UP16BZ135910.01 मोटरसाइकिल डिस्कर नं0- DL9SU405511.01 मोटरसाइकिल बजाज सिटी नं0- UP13AP304912. 01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0 UP-16AS-896913. 01 मोटरसाइकिल डिस्कर नं0 PB-08AX-596214. 01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0- UP- 16 CH- 3091(पार्टस बरामद)15 01 मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0- UP13BM2528(पार्टस बरामद)16 01 मोटरसाइकिल सीडी डिल्कस(पार्टस बरामद)गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो अलग-अलग राज्यो से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा जिस राज्य/जनपद से चोरी करते है उनसे अलग राज्य/जनपद में ले जाकर बेच देते है तथा आर्थिक लाभ प्राप्त करते है 07 मोटरसाइकिल/स्कूटी को ट्रेस कर लिया गया है शेष मोटरसाइकिलो को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्प्लेंडर नं0 UP-13BU6861 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 590/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्प्लेंडर नं0 UP-13AM-8557 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 843/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्पलेंडर नं0 UP-13AW-8794 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 625/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।अभियुक्तों द्वारा बरामद स्कूटी नं0 UP-13AD-4222 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 620/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल स्पलैंडर नं0- UP-13BD-9236 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 90/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल प्लसर नं0- UP13-V-2055 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 624/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत पंजीकृत हैं।अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल रायल इनफील्ड नं0- HR-72G-7676 को हरियाणा राज्य के जनपद गुरुग्राम के थाना सदरसोहना क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सदरसोहना पर मुअसं- 145/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत पंजीकृत हैं।अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0- UP13BM2324 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्र से व मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0 UP16BZ1359 को जनपद गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी हैं। शेष मोटरसाइकलों को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा हैं। गिरफ्तार अभियुक्त जयन्त उर्फ जयकुमार, रितिक, मोहित, विजय कुमार, पिन्टू, अभिषेक, आदित्य, सौरभ व तरुण का आपराधिक इतिहास- 1.मुअसं- 590/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। 2.मुअसं- 843/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।3.मुअसं- 625/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।4. मुअसं- 620/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।5.मुअसं- 90/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।6. मुअसं- 624/24 धारा 303(2 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।7.मुअसं- 145/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना सदर सोहना जनपद गुरुग्राम हरियाणा 8.मुअसं- 866/24 धारा 317(5)/318(4)/336(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1श्री अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उ0नि0 मुनेशपाल पंवार, उ0नि0 कोशल गुप्ता, उ0नि0 अमित पाण्डेय, उ0नि0 सुमित कुमार पाण्डेय,उ0नि0 प्रीतम सिंह 3 है0का0 राहुल मलिक, है0का0 कपिल कुमार, है0का0 मोहित मलिक, है0का0 अनमोल, का0 रामसुनील

Spread the love