परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया

admin

बुलन्दशहर : आज दिनांक 17.02.2024 को जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही परीक्षा को पारदर्शी रूप में सम्पन्न कराने हेतु बनाये गये कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया गया जहां से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा दे रहे अभ्यार्थियों पर सतर्क दृष्टि रखी की जा रही है। संबंधित को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। जनपद बुलन्दशहर दिनांक 17.02.2024 /18.02.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के अन्तर्गत 24 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा समय क्रमशः प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व अपरान्ह 03:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें कुल 12,144 परीक्षार्थी शामिल होगें। सभी केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Spread the love

Leave a Comment