अपना शहर

एक दिवसीय साइबर सुरक्षा वित्तीय शिक्षा संगोष्ठी विधिक कानूनी जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन‌ किया

बुलंदशहर : मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना बुलंदशहर के निर्देशानुसार बुलंद महोत्सव – 2023 जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में दिनांक 16 मार्च 2023 दिन वृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से पूर्वान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय साइबर सुरक्षा वित्तीय शिक्षा संगोष्ठी विधिक कानूनी जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन रविन्द्र नाट्यशाला निकुंज हाल नुमाइश मैदान परिसर बुलंदशहर आयोजन ससंपन्न हुआ l

इस संगोष्ठी के मुख्य अथिति एसपी आर ए बीबी चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त स्वत : रोजगार सूबेदार सिंह यादव एवं अध्यक्षता अग्रणी बैंक प्रंबधक अभिषेक गुप्ता द्वारा की गयी सूबेदार सिंह यादव उपायुक्त स्वत् रोजगार सूबेदार सिंह यादव एन आर एल एम ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं प्रस्ताव पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जिला प्रशासन का इस बुलंद महोत्सव के सुअवसर पर जनपद आम जनता को सायबर अपराधों से बचाने के लिये एक अभिनव प्रयास है । अपराध से बचने के लिए जानकारी ही वचाव का मंत्र है ।

साइबर सुरक्षा पर साइबर सेल के एस आई अफरोज खान द्वारा बैंकिंग निवेश बीमा पेंशन आदि सहित डिजिटल फ्रॉड क्राईम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवम पी पी टी के माध्यम से सायबर फ्रॉड से बचने के सूत्र भी सुझाये । किसी साइबर दुर्घटना होने पर तत्काल 24 घंटे के अंदर साइबर हेल्पलाइन न . 1930 तथा www. cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने को अवगत कराया । वित्तीय शिक्षा में क्रिसिल वित्तीय शिक्षा केन्द्र बुलंदशहर के समन्वयक वासिम द्वारा पी एम एस बी वाय , पी एम जे जे बी वाय अटल पेंशन योजना सहित बैंकिंग की जानकारी दी ।

मनीष कुमार जैन एवं शौरभ शाक्य जिला मिशन प्रंबधक एन आर एल एम ने समूह से संबधित पंच सूत्र पर जानकारी दी । जिला विधिक सलाहकार विधि वक्ता नवीन चन्द्र बिड़ला द्वारा साइबर अपराध से जुड़े कानूनों की जानकारी दी तथा संपत्ति के विवादों में कमी लाने के लिए पंजीकृत वसीयत नामा कराये जाने का सुझाव दिया ।

एवं डीएल एस ए द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया । अग्रणी बैंक प्रंबधक पी एन बी अभिषेक गुप्ता एवम अशोक कुमार जिला समन्वयक एस बी आईं ने प्रश्न मंच में प्रतिभागियो के प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया । कार्यक्रम में जनपद के संमस्त ब्लॉक की BC सखिया , बैंक सखिया , विद्युत सखिया सहित समस्त बैंक के बी सी पॉइंट के संचालक मौजूद रहे । एवं बी एम एम विनीत ,दीपक,अखिलेश ,मनवीर संगीता , शारदा , प्रीति ,अयाज ,आदि का सहयोग रहा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *