बुलंदशहर : चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर छतारी थानांतर्गत क्षेत्र में एक बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई, प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ज़िला प्रोबेशन अधिकारी/ ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश यादव द्वारा संरक्षण अधिकारी अमित कुमार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने थाना छतारी से वरिष्ठ ऊपरनिरीक्षक तारा सिंह चौहान, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार आदि को अपने साथ लेकर छतारी में नाबालिग बालिका का बाल विवाह रोकने हेतु कार्यवाही की गई व फिर 28-09-2024 को संरक्षण अधिकारी अमित कुमार द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष नाबालिग बालिका को प्रस्तुत किया, बाल कल्याण समिति के सदस्य अशोक कुमार द्वारा बालिका की काउंसलिंग की गई व उनके परिजनों को बालिका का बाल विवाह न करने व बालिका को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर उनको पढ़ाने के लिए कहा गया फिर बालिका के परिजनों ने बाल कल्याण समिति को शपथ पत्र दिया गया कि अब वह अपनी पुत्री का विवाह बालिक होने पर ही करेंगे, बाल कल्याण समिति द्वारा शपथ पत्र लेकर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बाल संरक्षण इकाई ने छतारी मे नाबालिक बालिका का बाल विवाह रुकवाया
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…