- आवारा गोवंश की मृत्यु होने की जानकारी होने से नगर पालिका ने किया इनकार
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा फारूकी नगर में मृत पड़ी गाय को चार-पांच दिन बीतने के बाद भी आवारा गोवंश का अन्तिम संस्कार कराने में नाकाम दिख रही शिकारपुर नगर पालिका परिषद जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से जब मृत गोवंश के सन्दर्भ में जानकारी ली गई तो नगर पालिका ईओ, ने इस सन्दर्भ में किसी प्रकार की जानकारी होने से किया इनकार वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है।
चार-पांच दिन पहले ही हुई थी गाय की मौत इस सन्दर्भ में कई बार नगर पालिका को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक आवारा गोवंश का अन्तिम संस्कार कराने के लिए नहीं है नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी तैयार जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अब से पूर्व में भी गायों की निगरानी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कराया जा चुका है।
अवगत लेकिन उसके बावजूद भी शिकारपुर नगर पालिका परिषद का नहीं है गायों की तरफ ध्यान नगर पालिका कुंभकरण की नींद से जागने को नहीं तैयार आखिर क्यों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की शिकारपुर नगर पालिका परिषद द्वारा उड़ाई जा रही जमकर धज्जियां ।
