बुलंदशहर : में मंगलवार को निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय के जिला अधिकारी के निरीक्षण में गुणवत्ता की ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा की गई शिकायत पर गठित तकनीकी जांच टीम के अधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी के आदेश को गंभीरता से ना लेते हुए जांच कमेटी के अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सदस्य अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अभियंता आर ई एस के जांच को स्वयं न पहुंच मंगलवार को अपने अधीनस्थो को भेज जाँच की खाना पूर्ति करने पर शिकायतकर्ता व ग्रामीणों ने हंगामा कर जांच टीम का किया विरोध जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने क्षेत्र के गांव रोरा में निर्माणधीन कस्तूरबा आवासीय गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा मानक के विपरीत सामग्री लगाने की शिकायत की गई थी। जिसमें नीम में पीला ईट लगाने, प्लंथ बीम में वाइब्रेटर न चलाने, लोहे की शटरिंग की बजाय तख्ता से प्लंथ बीम डालने, प्लंथ बीम के टेढ़े हो जाने, सरिया दिखाई देने, ब्रांडेड कंपनी की अच्छी सीमेंट लगाने की बजाय चेतक सीमेंट लगाने, निर्माण के लिए बनाई जा रही मसाले में सीमेंट कम डालने की शिकायत पत्र लिखकर की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी जांच टीम गठित की थी। मंगलवार को पहुंची जांच टीम में जिला अधिकारी द्वारा गठित की गई कमेटी के अधिकारियों की बजाय जांच में खाना पूर्ति करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सत्येंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग बालिका की डीसी छाया राणा व आर ई एस के एसडीओ योगराज गौतम द्वारा निर्माण को शिकायत में दिए गए बिंदुओं की जांच न करने पर शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र सिंह राघव व ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए, हंगामा कर जिला अधिकारी महोदय द्वारा गठित कमेटी से ही जांच करन की मांग की। जिस पर खानापूर्ति को आई जांच टीम समय का अभाव व विरोध के चलते बिना जांच के ही वापस हो गई जिस पर ज्ञानेंद्र राघव ने बीएसए ।लक्ष्मीकांत पांडे से शिकायत कर जिस पर बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे ने उन्हें अपनी उपस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों के साथ जांच करनें तथा मानक के अनूरूप निर्माण कराने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण शांत हुए जांच के दौरान ग्राम प्रधान रायसिंह किरणपाल शर्मा आर ई एस के एसडीओ योगराज गौतम, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सत्येंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यालय से बालका डीसी छाया राणा, शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र सिंह राघव, नवीन राघव, मनोज शर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
ज्ञानेंद्र सिंह राघव व ग्रामीणों ने जिला अधिकारी के आदेशों को अधिकारियों पर गंभीरता से न लेने व खानापूर्ति को पहुंची जांच टीम का किया विरोध गठित कमेटी के अधिकारियों से जांच कराने की मांग
