शिकारपुर : शहीद भगत सिंह व्यवस्था परिवर्तन के लिए फांसी पर चढ़ गये वे नहीं चाहते थे कि देश कि सत्ता मे गोरे अंग्रेजों के जाने के काले अंग्रेज आ जाये। वे चाहते थे कि भारत मे एक ऐसे समाजवादी समाज की स्थापना हो जहां कोई किसी का आर्थिक, सामाजिक व व्यक्ति द्वारा व्यक्ति का शोषण न हो सके अपने इसी सपने के लिए उन्होंने अपने आप को आजादी के संघर्ष के लिए कुर्बान कर दिया उक्त विचार किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव चन्द्रपाल सिंह, ने ग्राम करीरा मे शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम करीरा मे आयोजित कार्यक्रम मे व्यक्त किये समारोह मे करीरा, मामऊ, अम्बेडकर नगर, हिरनोट, मिलक, महमूदपुर, गिनोरी, नवादा, करैना, नगला फत्तापुर, हतमपुर, हुलासन, फतेहपुर, आदि गाँवो के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और शहीद भगत सिंह, के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की चन्द्रपाल सिंह, ने कहा कि आज देश की सत्ता मे वे ताकतें बैठी है जो आजादी के आंदोलन मे अंग्रेजों का साथ दे रहे थे सत्ता में आने के बाद इन ताकतों ने देश की सम्पत्ति को विदेशी, देशी कम्पनियों के हाथो बेचना शुरु कर दिया है धर्म के नाम पर नफरत फैला कर समाज के ताने बाने को तहस नहस किया जा रहा है संविधान पर हमले किये जा रहे है किसान सभा के क्षेत्र के सचिव जयभगवान शर्मा, ने किसान मजदूर की एकता पर जो दिया और अपनी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाएं समारोह मे मूलचन्द त्यागी, हरपाल सिंह, वीरेंद्र लोर, गजेन्द्र सिंह, साबिर अली, श्रीकृष्ण सिंह, बच्चू सिंह, तुंगल सिंह, बुंदू खान, हाजी नसीर, सुनील कुमार, सुभाष सिंह, अर्जुन सिंह, तीरथ सिंह, देवकी नंदन, राजेन्द्र सिंह, मशरूर खान, अब्दुल सलाम, करण सिंह, आदि ने भी विचार व्यक्त किये अध्यक्षता मांगेराम त्यागी, व संचालन जयभगवान शर्मा ने किया ।
शहीद भगत सिंह सपना था शोषण मुक्त समाज की स्थापना : चन्द्रपाल सिंह
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…