- विधि कार्य करने में कोई अड़चन न आए और शांति व्यवस्था बने रहने के लिए किया गया हवन यज्ञ
- अधिवक्ताओं को मिली दुगनी ताकत, चैम्बरों की सुरक्षा के लिए उठाया गया ठोस कदम
बुलंदशहर : किसी भी घर या कार्यालय को बनाने के उपरांत वहां भगवान की पूजा न हो यह संभव सा नहीं लगता। अनेक लोग अपने घर या कार्यालय को बनाने के उपरांत एक मंदिर बनाकर उसमें विधि विधान के साथ कथा तथा हवन यज्ञ कर मूर्ति की स्थापना करते आ रहे हैं। जिससे घर या कार्यालय में कोई भी संकट उत्पन्न ना हो और सभी कार्य शांतिपूर्वक किए जा सके जिससे भविष्य में तरक्की हो सके। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन परिसर में देखने को मिला है। जहां अधिवक्ताओं द्वारा बनाए गए नए चैंबरों के लिए एक मंदिर बनाया गया उसमें मूर्ति स्थापना विधि विधान के साथ हवन यज्ञ कर कर की गई। बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के परिसर में बार हॉल के ऊपर नए चैंबरों बनाने का मामला काफी दिनों चला। आखिरकार बार एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा एलॉट किए गए जगह पर अधिवक्ताओं द्वारा नए चैंबर बनाए गए। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा पैसा लगाकर शानदार कार्यालय तैयार किया। अब अधिवक्ताओं ने मिलकर एक मंदिर बनवाया और उसमें मूर्ति की स्थापना विधि विधान के साथ हवन यज्ञ एवं कथा कराकर की गई। जिससे विधि कार्य करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो तथा सभी कार्य शांतिपूर्वक पूरे हो सके एवं आगे तरक्की की जा सके। अनेक अधिवक्ताओं का मानना है कि अब अधिवक्ताओं की ताकत दोगुनी हो गई है चैंबरों की सुरक्षा एवं विधि कार्य में तरक्की के लिए भगवान भी साथ देंगे। चेंबर एवं मंदिर के टूटने की अफवाह के चलते आगे ठोस कदम उठाने के लिए भी बैठक कर रणनीति बनाई गई। सभी अधिवक्ताओं को कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता द्वारा गुप्ता स्वीट्स पर तैयार प्रसाद वितरित किया। मूर्ति स्थापना के हवन यज्ञ में रविंद्र शर्मा, अमित चौहान, धर्मेंद्र खालोर सहित अमन गुप्ता, अनुव्रत, नवीन तेवतिया, नवीन गिरी, देवेंद्र पंडित, हरेंद्र भाटी, राहुल शर्मा, मोहित चौधरी, उमंग पंडित , मुख्तियार अली, दानिश, नौशीन,रोहित मावी, मोहित मावी, शैलेंद्र लोधी, अशोक, ललित कुमार सहित अनेक अधिवक्तागण शामिल रहे।