अपना शहर

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर शिविर का आयोजन

अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ कार्यक्रम

औरंगाबाद बुलंदशहर : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई ने एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। डा कुमार ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वस्थ रहने और महामारियों के प्रकोप से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है।

कोरोना काल में टीकाकरण का महत्व समूचे विश्व के लोग समझ चुके हैं। उन्होंने स्वयं सेवकों को टीकाकरण के प्रति जनता व समाज को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा आर चंद्रा ने टीकाकरण दिवस मनाने की प्रासंगिकता को बताया तथा इसके इतिहास की जानकारी दी।

एस के जैन ने महामारी नियंत्रण में टीकाकरण का महत्व बताते हुए व्याख्यान दिया। छात्र छात्राओं ने भी टीकाकरण अभियान विषयक विचार रखे। शिवम, बसंत कुमार संदीप सिंह सपना,लवी शर्मा कशिश काजल शिखा शर्मा आदि ने व्याख्यान दिया।
अजय कुमार साफिया जैनब भीष्म सिंह निशा चौधरी रामजी द्विवेदी मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे। संयोजक आर चंद्रा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *