भारत विकास परिषद बुलंदशहर गौरव नेशिशु प्रदर्शनी एवं नौनिहालों की ऊंची उड़ान व देश की शान बेटियां कार्यक्रम आयोजित किया गया

बुलंदशहर : में भारत विकास परिषद बुलंदशहर गौरव के तत्वाधान में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी बुलंदशहर में शिशु प्रदर्शनी एवं नौनिहालों की ऊंची उड़ान व देश की शान बेटियां कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 1 से 2 वर्ष , दो से तीन वर्ष एवं तीन से चार वर्ष के शिशुओं का वैक्सीनेशन कार्ड एवं उनके स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें हर वर्ग में चार-चार बच्चों को सम्मानित किया गया दूसरा कार्यक्रम नौनिहालों ऊंची उड़ान के अंतर्गत 25 बच्चों ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया जिसमें बच्चे कोई जज, जिलाधिकारी , कथावाचक,CA, वकील बने तो कोई टीचर कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती अनीता त्यागी द्वारा किया गया दीप प्रज्वल डॉ मीनाक्षी जिंदल प्रधानाचार्य कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर एवं डॉ सरिता तेवतिया द्वारा किया गया । गाजियाबाद से पधारी भारत विकास परिषद की प्रांतीय सचिव श्रीमती मुक्ता अग्रवाल विशेष अतिथि रही ।शिशु प्रदर्शनी का फर्स्ट ग्रुप मायरा बंसल फर्स्ट अनमोल सेकंड, पारथ थर्ड ,श्रविल 4thसेकंड ग्रुप जीवीशा फर्स्ट, भूमिका सेकंड, प्रणव थर्ड, मोनिशा 4thथर्ड ग्रुप आख्यान फर्स्ट विनाया सेकंड अन्या थर्ड ,आरव 4thकुल 43 बच्चों ने भाग लिया सभी को गिफ्ट देकर माला पहनाकर खाने पीने का सामान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला को विकसित करना तथा बच्चों के अंदर देशभक्ति का भाव जागृत करना था कार्यक्रम की संयोजिका मंजू कंसल वह अनु गर्ग द्वारा सभीअतिथियों का आभार व्यक्त किया। अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया नोनीहालों की ऊंची उड़ान मेंसंभव प्रताप फर्स्ट, मायरा सेकंड, भाविशा थर्ड 4th सानवि25 बच्चों ने भाग लिया सभी को मेडल पहनकर गिफ्ट देकर खाने पीने का सामान से सम्मानित किया गया । अध्यक्ष अनिल कुमार , सचिव विजय गर्ग एवं कोषाध्यक्ष सजल गर्ग द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया विशेष सहयोग राजेंद्र अग्रवाल का रहा। कार्यक्रम में पूनम बंसल , नीता सिंहल पूनम अग्रवाल नीरू गर्ग रश्मि अग्रवाल सीमा गर्ग राकेश मित्तल पंकज गर्ग , बृजेश गर्ग, सुशील गर्ग, संदीप सिंहल जयदीप बंसल,दिनेश गोयल लता गोयल, वर्षा गोयल रेनू गर्ग ऋतु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *