बुलंदशहर : में आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बुलंदशहर विधानसभा का विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप चौधरी एवं एमएलसी नरेंद्र भाटी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक के कि चेयरमैन डीके शर्मा ने की एवं संचालन जिला महामंत्री संतोष बाल्मीकि ने किया सम्मेलन में बुलंदशहर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को चारों मंडल अध्यक्षों ने पार्टी का अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया।सभी वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास व स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे कार्यकाल के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करी।सम्मेलन को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के 8 साल के कार्यकाल में बेमिसाल कार्य हुए हैं आज गांव गरीब किसान शहर विज्ञान सभी क्षेत्रों में चौमुखी विकास की ओर उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।एमएलसी नरेंद्र भाटी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आज जो देश व प्रदेश में इतनी मजबूत होकर सरकार चल रही है इसमें सबसे बड़ा योगदान भाजपा के कार्यकर्ता का है जिन्होंने इतनी मेहनत व कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचा दिया है इसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व लग्न का परिणाम है।पूर्व जिला अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डीके शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए पार्टी के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताते हुए सभी सक्रिय सदस्य को बधाई देते हुए आगामी पार्टी के सभी कार्यों मैं बढ़ चढ़कर योगदान देने का आह्वान किया। और इतनी अधिक संख्या में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय त्यागी संजय गुर्जर जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि दीपक दुल्हेरा , जिला मंत्री कमल मकवाना, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष बिल्लू पंडित, भीष्म सिंह सिसोदिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डम्बर सिंह, केपी सिंह एवं भाजपा नेता हितेश गर्ग अभिनव वर्मा, आनंद चौधरी ,महिला जिला अध्यक्ष शशि शर्मा,कल्पना वर्मा ,सुमन शर्मा ,कुसुम गौतम ,प्रवेश कौशिक ,बबीता सिंह ,पूजा गुप्ता , अशोक चौधरी, संस्कार वर्मा , आदि प्रमुख रूप से रहे ।
भारतीय जनता कार्यालय पर सक्रिय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
