धूमधाम से निकला राम जी का डोला और मां काली की शोभायात्रा रामनवमी पर हुआ आयोजन

औरंगाबाद : बुलंदशहर रामनवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य जुलूस धूमधाम से निकाला गया। शोभायात्रा में शामिल श्रृद्धालुओं ने संकीर्तन किया और नवम भवानी की शोभायात्रा निकली।जुलूस का शुभारंभ पवसरा रोड स्थित पथवारी मंदिर से श्याम लाल लोधी ने पूजा अर्चना करने के साथ किया। जुलूस में आगे आगे माता महाकाली अपने लांगुरियों के साथ नृत्य करते हुए अपने भक्तों को प्रसाद से नवाजते चल रही थीं। माता काली का स्वरूप बीधा सिंह ने धारण किया। तलवार बाजी के अनोखे करतब दिखाते हुए मां काली का भक्तों ने जगह जगह स्वागत सत्कार किया और उनका खप्पर भरा। मां ने श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।जुलूस में भगवान श्री राम और माता दुर्गा भवानी की झांकी सजाई गई थी। श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में श्रृद्धालुओं ने संकीर्तन किया और भगवान श्री राम का गुणगान किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचा। आरती और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *