अपना शहर

कसबे में जल भराव समस्या के स्थाई समाधान कराने की मांग

  • भाजपा नेता ने सौंपा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन
  • बरसात से पूर्व कराया जाये नाला निर्माण

औरंगाबाद बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल : भाजपा जिला सह संयोजक शासकीय एवं समन्वय विभाग प्रदीप लोधी एडवोकेट ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर कसबे में अरसे से होती आ रही जलभराव समस्या का स्थाई समाधान बरसात से पूर्व ही कराने की मांग की है।

अधिशासी अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कसबे के मुख्य मार्गों,मेन सदर बाजार तथा प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में कुछ वर्षों से बारिश के मौसम में जल भराव होता आ रहा है। जल भराव से जहां एक ओर बाजार में पानी भर जाने से दुकानदारों को भारी नुक़सान उठाना पड़ता है वहीं दूसरी ओर जन जन की आस्था के केंद्र प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में जल भराव होने से कसबे के धार्मिक जनों की आस्था को ठेस पहुंचती है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पूर्व में भी व्यापारी नेताओं,जन प्रतिनिधियों और कसबे के गणमान्य लोगों ने जल भराव समस्या के स्थाई समाधान कराने हेतु नाले के निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने की मांग की थी लेकिन तत्कालीन अधिशासी अधिकारी समस्या समाधान के बजाय उदासीन बने रहे और जल भराव होता रहा है।

भाजपा नेता ने अधिशासी अधिकारी से जल भराव समस्या के स्थाई समाधान कराने हेतु बरसात से पूर्व ही नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की है। साथ ही वर्तमान नालों की कारगर ढंग से साफ सफाई कराने की मांग की है।
अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने शीध्र समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *